Search

भाजपा पार्टी कार्यालय को ध्वस्त करे आवास बोर्ड : बंधु तिर्की

Ranchi :  झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि राजधानी की अति महत्वपूर्ण हरमू हाउसिंग कॉलोनी की जिस जमीन के आवंटन का उद्देश्य केवल आवासीय उपयोग है. यदि वहां पर किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यालय चलाया जा रहा है या व्यावसायिक अथवा औद्योगिक उपयोग किया जा रहा है, तो उसका आवंटन अविलंब रद्द किया जाए. इतना ही नहीं निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाना चाहिए. साथ ही नये सिरे से वैसे भूखंडों का आवंटन किया जाना चाहिए. हरमू हाउसिंग की जमीन आदिवासी-मूलवासियों की रही है, मगर उपयोग दूसरे लोग  कर रहे हैं. तिर्की ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि आदिवासियों और मूलवासियों की जिस जमीन को अधिग्रहित कर उसे आवासीय उद्देश्य से लाभुकों को आवंटित किया गया था. उसका व्यवसायिक व औद्योगिक उद्देश्य से उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मामला इतने पर ही सीमित होता तो एक बात थी. लेकिन भाजपा जैसे राजनीतिक दल का प्रदेश कार्यालय भी वैसे ही एक आवासीय भूखंड पर अवस्थित है और यह दुर्भाग्य की बात है. इसे भी पढ़ें - खत्म">https://lagatar.in/wait-is-over-monsoon-reached-jharkhand-rainfall-reduced-by-65-percent/">खत्म

हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

नैतिकता की दुहाई देने वाली भाजपा मापदंडों की उड़ा रही हैं धज्जियां

तिर्की ने कहा कि भाजपा का प्रदेश कार्यालय ही उसकी नैतिकता, आदर्श और तथाकथित उच्च मापदंडों की धज्जी उड़ाने वाला है क्योंकि वह कार्यालय जिस भूखंड पर अवस्थित है उसे हरमू हाउसिंग कॉलोनी द्वारा आवासीय उद्देश्य से आवंटित किया गया था लेकिन जिस व्यक्ति को उक्त जमीन दी गयी थी, उसने उसे भाजपा को बेच दिया. बेचने से पूर्व झारखंड राज्य आवास बोर्ड की अनुमति भी नहीं ली गयी. तिर्की ने कहा कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान द्वारा की गयी वह कार्रवाई बिल्कुल उचित है, जिसमें भाजपा को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.

नए सिरे से हो आवंटन

तिर्की ने मांग की कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में आवासीय उद्देश्य से आवंटित जिन भूखंडों व्यवसायिक, औद्योगिक या राजनीतिक उद्देश्यों के लिये उपयोग हो रहा है वहां अविलंब निर्माण कार्य को ध्वस्त कर उक्त ज़मीन का नये सिरे से आवंटन किया जाये और पुराने आवंटन को रद्द किया जाये. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/mp-chandraprakash-opens-front-against-tvnl-md/">सांसद

चंद्रप्रकाश ने टीवीएनएल के एमडी के खिलाफ खोला मोर्चा
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp